बिहार मुख्य मंत्री नीतीश के काफिले में शामिल स्कॉर्पियो ने डी एस पी को मारी टक्कर, जमीन पर गिरकर हुए चोटिल

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक डीएसपी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पुलिस अधिकारी घायल हो गए. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया. यह घटना उस समय हुई जब सीएम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व की तैयारियों का जायजा लेने राजधानी पटना स्थित गुरुद्वारा श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे.

घटना के समय ट्रैफिक डीएसपी यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे. काफिले में शामिल स्कॉर्पियो अचानक रिवर्स होने लगी और दूसरी ओर मुंह करके खड़े डीसीपी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और चोटिल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायल अधिकारी की मदद की और स्थिति को संभाला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर को बैक करने से रोकने के लिए पुलिसवालों ने जोर-जोर से गाड़ी पर थपथपाया और चेतावनी दी. उनका कहना था कि समय पर गाड़ी नहीं रुकती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *