थावे मंदिर चोरी कांड: गोपालगंज में सुबह-सुबह ठायं-ठायं, पुलिस ने आलम का किया एनकाउंटर, मुकुट का सुराग भी मिला

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

क्राइम रिपोर्टर अरुण प्रताप सिंह

प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में 17 दिसंबर की रात हुई करोड़ों की आभूषण चोरी में पुलिस का एक्शन देखने को मिला. गोपालगंज में शनिवार सुबह दूसरे आरोपी इजमामूल आलम का एनकाउंटर कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वह पुलिस पर हमला कर भागने की फिराक में था, उसके अन्य साथी फरार हो गए. पुलिस को आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने के मुकुट के टुकड़े भी मिले हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सिद्धपीठ थावे दुर्गा मंदिर में चोरी के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में धर दबोचा. गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखई टोला के पास सुबह-सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी इजमामूल आलम घायल हो गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायल अपराधी की पहचान इजमामूल आलम के रूप में हुई. वह मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेपुर गांव निवासी अनवर अंसारी का पुत्र बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान इजमामूल आलम के पास से थावे मंदिर से चोरी किए गए सोने के मुकुट का कुछ हिस्सा बरामद किया गया है. यह बरामदगी इस बहुचर्चित चोरी कांड में पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *