रायबरेली जिले के स्थापना दिवस के अवसर आयोजित होने वाले रायबरेली महोत्सव को लेकर मंत्री दिनेश प्रताप ने नगर पालिका के अधिकारियों संग की बैठक

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण भवन रायबरेली में रायबरेली के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तावित रायबरेली महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से 12 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान, सिविल लाइन में रायबरेली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजन से जुड़े समस्त कार्य समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंजुलता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री विशाल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राम अवतार, जिला विकास अधिकारी श्री अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण कुमार नौहवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री स्वर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *