यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा निरीक्षण भवन रायबरेली में रायबरेली के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रस्तावित रायबरेली महोत्सव के आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित एवं अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से 12 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह पर्यावरणीय उद्यान, सिविल लाइन में रायबरेली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। माननीय मंत्री जी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोजन से जुड़े समस्त कार्य समयबद्ध एवं व्यवस्थित रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंजुलता, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री विशाल यादव, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राम अवतार, जिला विकास अधिकारी श्री अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरुण कुमार नौहवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका श्री स्वर्ण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे