यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में दो दिवसीय ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन-2025 के शुभारंभ समारोह में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने बीट पुलिसिंग में सुधार और तकनीकी उन्नयन के लिए ‘यक्ष’ ऐप का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि विगत साढ़े 8 वर्षों में यूपी पुलिस के प्रयासों से प्रदेश की जनता के मन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रदेश ‘रूल ऑफ लॉ’ का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमने पारंपरिक पुलिसिंग को आधुनिक बनाने के साथ-साथ पुलिस व्यवस्था में भी समय के अनुसार बदलाव लाए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस पूर्ण निष्ठा के साथ 25 करोड़ प्रदेशवासियों की सेवा और सुरक्षा में तत्पर है