नगर निगम लखनऊ द्वारा गृहकर निर्धारण एवं वसूली हेतु विशेष शिविरों का रविवार को होगा व्यापक आयोजन

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशानुसार नगर निगम लखनऊ द्वारा गृहकर निर्धारण एवं गृहकर वसूली को नागरिकों के लिए सरल और सुलभ बनाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न जोनों में रविवार 28 दिसंबर को विशेष कर वसूली शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में जोन-8, जोन-7, जोन-6 एवं जोन-4 में एक साथ कई स्थानों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

जोन-8 के अंतर्गत रविवार को राजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में राजवंश अपार्टमेंट, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड में गोमती इन्क्लेव, विद्यावती तृतीय वार्ड में सेक्टर आई महाराणा प्रताप स्कूल के पास, राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड में कृष्णालोक कॉलोनी दरोगा खेड़ा, इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड में साईं दाता रोड शिशु मंदिर, इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड में आसरा सुमंलम अपार्टमेंट सेक्टर 14 सहित विभिन्न स्थानों पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक गृहकर वसूली शिविर आयोजित किया जाएगा।

जोन-7 में रविवार को शंकरपुरवा द्वितीय (मा० पार्षद जी कार्यालय), इस्माइलगंज द्वितीय (ओमेगा ग्रीन अपार्टमेंट), लाल बहादुर शास्त्री-1 (इंद्रप्रस्थ आनंद अपार्टमेंट) एवं लाल बहादुर शास्त्री-2 (छोटा मस्जिद, सर्वोदय नगर) में गृहकर वसूली कैंप आयोजित किया जाएगा, जहां राजस्व निरीक्षक, लिपिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों की तैनाती रहेगी।

इसी क्रम में जोन-6 के अंतर्गत आलम नगर वार्ड स्थित जलालपुर फाटक तथा न्यू हैदरगंज तृतीय वार्ड में कबीर नगर नरपत खेड़ा में विशेष कर वसूली शिविर लगाए जाएंगे। ये सभी शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त जोन-4 के अंतर्गत खरगापुर सरसवां वार्ड में स्थित हिषिता अपार्टमेंट, ऋषिता अपार्टमेंट, ग्रीनवुड अपार्टमेंट व भरवारा मल्हौर वार्ड में लोटस एनक्लेव अपार्टमेंट में रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर निर्धारण एवं गृहकर जमा करने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

इन सभी शिविरों में नागरिकों को मौके पर ही गृहकर निर्धारण, बकाया गृहकर जमा करने, पंजीकरण से संबंधित समस्याओं के समाधान तथा ऑनलाइन भुगतान प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की जाएगी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री अशोक सिंह ने बताया कि इन विशेष शिविरों का उद्देश्य करदाताओं को अधिकतम सुविधा प्रदान करना, कर संग्रह में पारदर्शिता लाना तथा नगर निगम के विकास कार्यों के लिए राजस्व को सुदृढ़ करना है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर गृहकर का भुगतान कर शहर के विकास में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *