यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात को संबोधित कर रहे हैं. ये इस साल का अंतिम मन की बात का एपिसोड है. वे इस साल की भारत की चुनौतियों और उपलब्धियों के बारे में बात कर रहे हैं. यह प्रोग्राम पूरे आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क, AIR News वेबसाइट और Newsonair मोबाइल ऐप पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसे डीडी न्यूज पी एम ओ और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के चैनलों पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. आकाशवाणी हिंदी ब्रॉडकास्ट के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में प्रोग्राम ब्रॉडकास्ट करेगा.मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला के जेहनपोरा नाम की एक जगह है. वहां लोग बरसों से कुछ ऊंचे-ऊंचे टीले देखते आ रहे थे. साधारण से टीले किसी को नहीं पता था कि ये क्या है? इन टीलों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू किया गया. और फिर कुछ हैरान करने वाली बातें सामने आने लगी. पता चला ये टीले प्राकृतिक नहीं हैं. ये इंसान द्वारा बनाई गई किसी बड़ी इमारत के अवशेष हैं. इसी दौरान एक और दिलचस्प कड़ी जुड़ी. कश्मीर से हजारों किलोमीटर दूर, फ्रांस के एक Museum के Archives में एक पुराना, धुंधला सा चित्र मिला. बारामूला के उस चित्र में तीन बौद्ध स्तूप नजर आ रहे थे. यहीं से समय ने करवट ली और कश्मीर का एक गौरवशाली अतीत हमारे सामने आया.मन की बात के 129वें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस साल वाराणसी में ‘काशी तमिल सनागमम’ के दौरान तमिल सीखने पर खास ज़ोर दिया गया. ‘तमिल सीखें-तमिल कराकलम’ थीम के तहत वाराणसी के 50 से ज़्यादा स्कूलों में खास कैंपेन चलाए गए… तमिल भाषा दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है. मुझे खुशी है कि आज देश के दूसरे हिस्सों में भी युवाओं और बच्चों में तमिल भाषा के प्रति एक नया अट्रैक्शन दिख रहा है. यही भाषा की ताकत है। यही भारत की एकता है.’