ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
विधायक राजेश्वर के नेतृत्व में सरोजनीनगर में समाधान आधारित व्यवस्था
लखनऊ सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और जनभागीदारी को सशक्त करने वाला साप्ताहिक अभियान ‘आपका विधायक — आपके द्वार’ निरंतर विश्वास का आधार बनता जा रहा है। इसी क्रम में आज सरोजनीनगर द्वितीय मंडल के अंतर्गत पकरी में इस अभियान का 149वाँ जनसंवाद शिविर आयोजित किया गया।
इस शिविर में बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासियों ने वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, आय प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन सहित कुल 41 आवश्यकताओं/सुझावों को प्रस्तुत किया। मौके पर ही प्रशासनिक समन्वय के माध्यम से 9 समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया, जिससे आमजन को तत्काल राहत मिली और शासन-प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ।
*स्वास्थ्य ही सेवा का आधार: सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र शिविर:*
जनसंवाद शिविर के साथ सन आई हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 वृद्धजनों की जांच की गई तथा 45 बुजुर्गों को आवश्यकता अनुसार उन्हें निःशुल्क चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। यह पहल ग्रामीण स्वास्थ्य के प्रति डॉ. सिंह की संवेदनशील सोच को प्रतिबिंबित करती है।
*गाँव की शान – मेधावियों का सम्मान:*
शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का आधार मानते हुए हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 मेधावी विद्यार्थियों – यश निगम (86%), अंकित सिंह (81%),
अनिकेत वर्मा (74%), अवंतिका शर्मा (71%) को साइकिल, घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
*युवाओं के लिए खेल, अनुशासन और आत्मविश्वास:*
युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 163वें यूथ क्लब (बॉयज) तथा 98वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन किया गया। नवगठित क्लबों को क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कैरम सहित खेल किट प्रदान की गई, ताकि गांवों में खेल संस्कृति, अनुशासन और टीम भावना को बढ़ावा मिल सके।
*सम्मान, सहभागिता और संवेदना:*
कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर संयोजक रमा शंकर दुबे, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, बूथ अध्यक्ष रवि कश्यप, रेनू दीक्षित, आशा मिश्रा, फूलचंद यादव, पंकज मिश्रा, दिनेश शुक्ला, प्रेम प्रकाश शर्मा, मोहिनी, मंजू, गुड्डू वर्मा, कमल कुमारी, प्रभु दयाल सहित अन्य गणमान्यों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
साथ ही, शिविर में उपस्थित सभी ग्रामीणों को ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।
*विजन: संवाद से समाधान, सेवा से सशक्तिकरण:*
डॉ. राजेश्वर सिंह का यह साप्ताहिक अभियान केवल शिकायत निवारण नहीं, बल्कि विश्वास, पारदर्शिता और सहभागी विकास का मॉडल है। विधायक का मानना है इस शिविर के माध्यम से शासन को गांव-गांव तक पहुँचाने, अंतिम व्यक्ति तक लाभ सुनिश्चित करने और सरोजनीनगर को स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा शक्ति और सामाजिक सुरक्षा के मजबूत स्तंभों पर खड़ा करने का यह प्रयास अनवरत जारी रहेगा।