ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एक सघन एवं बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है।
नगर निगम जोन-05 क्षेत्र के अंतर्गत एयरपोर्ट नादरगंज चौराहे से पटरी दरोगा खेड़ा तक तथा सरोजनी नगर औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी, काउंटर आदि के माध्यम से किए गए अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अभियान के अंतर्गत कुल 10 ठेले, 4 गुमटी और 15 काउंटर हटाए गए, जबकि 1 सिलेंडर, 1 ठेलिया और 1 इलेक्ट्रिक तराजू जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान गंदगी और पॉलीथीन के उपयोग के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹25,000 का शमन शुल्क भी वसूल किया गया।
यह अभियान जोनल अधिकारी जोन-05 श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक श्री पियूष तिवारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुभाष चौधरी, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।
इसी क्रम में शहर में व्याप्त अवैध अस्थायी अतिक्रमण, होल्डिंग, बैनर और पोस्टर के विरुद्ध जोन-08 में भी वृहद अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी जोन-08 श्री विकास सिंह के नेतृत्व में बंगला पुल चौराहे से कासा ग्रीन तक अवैध रूप से लगाए गए ठेले-खोपचों को हटाया गया। इस कार्रवाई में 1 मुर्गे की जाली, 1 लोहे की मेज, 1 काउंटर तथा 32 बांस-बल्लियां जब्त की गईं।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि आमजन को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुरक्षित शहर का वातावरण मिल सके।