यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
बुधवार को गोमतीनगर स्थित होटल हिल्टन गार्डन इन्न में आईएसीसी एंड बीसीएल द्वारा आयोजित बिजनेस मीट में मुख्य अतिथि नीरज सिंह जी ने विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों को सबोधित किया, व लखनऊ में बिज़नेस को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। और देवतुल्य जनता जनार्दन से माननीय सांसद राजनाथ सिंह जी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने और देश में लगातार “तीसरी बार मोदी सरकार” बनाने के लिए अपील की।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की विकास के पथ को अग्रसर होते हुए एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाइओवर, और पुराने लखनऊ का कायाकल्प का कार्य जैसे अनेक योजनाएं राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में संपन्न हुए हैं। आज लखनऊ व्यापार के लिए सबसे उत्तम क्षेत्र बनकर उभर रहा है, आज लखनऊ में 15 हजार करोड़ की ब्रह्मोस मिसाइल बनाने की परियोजना आ रही है तो दूसरी और पूरे लखनऊ के चारो तरफ एक सौ पाच किलोमीटर का रिंगरोड भी बनकर तैयार है। यह निवेशकों के लिए निश्चित ही का काम करेगा और लखनऊ का युवा नहीं बनेगा ऐसा हम सुनिश्चित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। आज हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और भाजपा के पास 10 साल का ट्रैक रिकॉड है और अगले 25 साल का विजन भी उसी के साथ हम ‘जनता जनार्दन’ के समक्ष है और जनता का भी अपार समर्थन भाजपा को मिल रहा है राजनाथ सिंह समाज को जोड़ने का कार्य किया हैं हर जाति धर्म के लोगों को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है। भाजपा सरकार में पिछले दस वर्षों में माननीय राजनाथ सिंह जी ने देश के हर कोने से लखनऊ को इन्फ्रास्ट्रक्चर वाइज जोड़ने का काम किया है, और पहले हम दुनिया के दूसरे देशों से मिसाइल, तोप, बम, गोले, टैंक, फाइटर प्लेन लेते थे, भारत अब इन सभी में आत्मनिर्भर हो रहें है।
