यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
छठे चरण का मतदान है. इसको लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज और सुगौली में चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां एक ओर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल और राधामोहन सिंह के लिए वोट मांगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा.
सभा को संबोधित करते हुए यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र की एनडीए सरकार के कामों को गिनाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार में विरासत का भी सम्मान है और विकास के काम भी हो रहे हैं. पहले कांग्रेस और राजद के सरकार में आतंकी वारदात होती थी. बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होती थी. आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवामद का सफाया हो गया है.
उन्होंने कहा कि आज अगर जोर से पटाखा फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है. कहता है कि इसमें मेरा हाथ नहीं है. आज पाकिस्तान अपने को बचाव की मुद्रा में रखता है, लेकिन ये कांग्रेस और राजद के लोग ये मानने वाले नहीं हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलो, पाकिस्तान के पास एटम बम है. हमने कहा पाकिस्तान से बड़ा एटम बम भारत के पास है.
छठे चरण में पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार को प्रचार का अंतिम दिन है.योगी आदित्यनाथ पहले पूर्वी चंपारण जिला के पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सुगौली में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उसके बाद पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में गोविंदगंज विधानसभा क्षेत्र के अरेराज में एनडीए के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित किया.