यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
राजपूताना महासभा, उत्तर प्रदेश द्वारा राजावत भवन, मानस सिटी में समाज के नामचीन प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में आयोजित विशाल मतदाता जागरूकता गोष्ठी में लखनऊ पूर्वी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. श्रीवास्तव का पूरे गर्मजोशी से स्वागत-सम्मान किया गया
कार्यक्रम में राजपूताना महासभा के अध्यक्ष श ए के सिंह ने समाज से आवाह्न किया कि हम सभी अपने साथ साथ पास-पड़ोस को भी साथ लेकर भारी मतदान करवायें । राजपूताना महासभा के फाउंडर मेम्बर एम बी सिंह राजावत ने प्रत्याशी महोदय को राजपूत समाज के भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाते हुए पास-पड़ोस एवं अपने नाते रिश्तेदारों को भी भरपूर वोट डालने-डलवाने का आह्वान किया विषयगत गोष्ठी बहुत ही सकारात्मक चर्चा एवं संवाद के साथ सम्पन्न हुई