यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
उप संपादक संजय मिश्रा
कुबेर टीले पर लगाए जायेंगे रामायण कालीन पौधे, राम मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को नहीं उतारने होंगे जूते और चप्पल, सितंबर तक पूरा हो जाएगा सातों मंदिरों का निर्माण कार्य,
राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा का बयान, ट्रस्ट का प्रयास राम मंदिर के साथ-साथ परिसर में बन रहे अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने का प्रयास, सितंबर तक सात मंदिरों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, शेषावतार मंदिर भी बनकर पूर्ण हो जाएगा
कुबेर टीले का कार्य लगभग पूरा, जटायु महाराज भी स्थापित हो चुके हैं, जो श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं वह कुबेर टीले के दिशा में भी जाएं, कुबेर टीले पर रामायण कालीन पौधे लगाए जाएंगे, उद्यान विभाग उस पर कर रहा है काम, नेशनल बॉटनी गार्डन लखनऊ इस पर शोध कर चुका है कि रामायण में कौन-कौन से पौधों का उल्लेख है एक सौ पचास से ज्यादा रामायण कालीन पौधों का उल्लेख है, उन्ही में से ही चयन करके कुबेर टीले पर लगाए जायेंगे पौधे
राम मंदिर परिसर में स्थित अन्य मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को नहीं उतारने होंगे जूते और चप्पल, नंगे पैर अन्य मंदिरों में या कुबेर टीले जाने पर उनके साथ नाइंसाफी होगी