यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर यूपी
उप संपादक संजय मिश्रा
अयोध्या
पांडिचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी पहुंची अयोध्या,अपनी मां की बरसी के मौके पर राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंची है किरण बेदी, किरण बेदी का बयान, ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे राम लला का दर्शन करने का मौका मिला, मैं बहुत आभारी हूं अपने प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का और सारे प्रशासन का, उन सभी की आभारी हूं जिनकी वजह से अयोध्या में राम मंदिर बना, यह भारतवर्ष का सौभाग्य है हर भारतीय का सौभाग्य है जो भगवान राम में विश्वास करता है वह तो अपने जीवन में अयोध्या जरूर आएगा राम लला का दर्शन करने, अयोध्या एक तीर्थ स्थान बन गया है, बहुत दिनों बाद मैं अयोध्या आई हूं मेरी मां की आत्मा को सुकून मिला होगा, पहले की अयोध्या में और अब की अयोध्या में जमीन आसमान का अंतर हो गया है, जब भगवान रामलाल टेंट में थे तभी मैं एक बार आई थी और अब आई हूं, हर भारतीय के लिए अयोध्या एक डेस्टिनेशन बन चुकी है उसको अयोध्या आना ही आना है, जैसे हम लोग हरिद्वार हर की पैड़ी जाते हैं अपने बड़ों की याद करते हैं वैसे ही अयोध्या भी ऐसी जगह बन गई है।