उत्तर प्रदेश अलीगढ़ मिट्टी का अखाड़ा बन कर तैयार कल प्रातःअखाड़े का होगा पूजन कुश्ती संग्राम का प्री राउंड दो जून से

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

अलीगढ़ शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल एवं जयपुरिया स्कूल अलीगढ़ द्वारा आईपीएल के तर्ज पर प्रो.लीग की भांति अलीगढ़ में पहली बार भारतीय पद्धति पर आयोजित होने वाली शेखर सर्राफ स्मृतीय कुश्ती संग्राम पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्री चयन राउंड आगामी दो जून को सायं पांच बजे से शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल के निकट निजी प्लाट पर आयोजित होगा।इस कुश्ती संग्राम में भाग लेने हेतु महिला एवं पुरुष पहलवानों में अब तक 170 पंजीकरण हो चुके हैं तथा अभी पंजीकरण जारी है।वहीं भारतीय पद्धति एवं आधुनिक कुश्ती के मिश्रित कुश्ती संग्राम के मिट्टी के अखाड़े का निर्माण एवं खिलाड़ियों एवं प्रायोजकों के बैठने की समुचित व्यवस्था आदि को आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने आयोजन स्थल पर हो रहे कार्य को स्वयं आकर देखा।इस अवसर पर सुमित सर्राफ ने कहा कि ये कुश्ती संग्राम पूरी तरह निशुल्क है और इसका उद्देश्य खेलेगा यूपी, खिलेगा यूपी के नारों के साथ शेखर सर्राफ कुश्ती संग्राम के माध्यम से स्थानीय स्तर पर कुश्ती की प्रतिभाओं को निखारने एवं प्रोत्साहित करने तथा सेवा भाव से कुश्ती की बुनियादी सुविधाएं विकसित कर गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ियों को आर्थिक लाभ सहित निशुल्क सेवार्थ सेवा प्रदान करना है और इसके प्री राउंड में लगभग 80 से 100 विजेता एवं उपविजेता पहलवानों का परफार्मेंस के आधार पर चयन होगा तथा चयनित पहलवानों को 8 प्रायोजकों द्वारा नीलामी एवं ड्रा के आधार पर जून के दूसरे सप्ताह में चयनित किया जाएगा। श्री सुमित ने आगे बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय फाइनल कुश्ती संग्राम होगा जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से किया जाएगा तथा बड़ी एलइडी के माध्यम से भी इसका प्रसारण होगा।उन्होंने आगे कहा कि फाइनल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को साइकिल एवं टी शर्ट इनाम में प्रदान की जाएगी और विजेता एवं विजेता टीम को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र के साथ-साथ 60 हजार की नकद धनराशि आयोजक द्वारा इनाम स्वरूप दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि दो जून को प्रातः दस बजे से चार बजे तक सभी प्रतिभागियों का वजन किया जाएगा।वर्ग भार के लिए वजन में पारदर्शिता के उद्देश्य से वजन का प्रभारी बॉक्सिंग कोच सोम प्रकाश शर्मा एवं वेटलिफ्टिंग के एएमयू खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान,कराटे सचिव मिर्जा वसीम बेग और कबडडी के मोहम्मद अली को बनाया गया है इस प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कोई भी खिलाड़ी सीधे भाग ले सकता है।इस अवसर कुश्ती के प्रमुख प्रायोजक कमल अग्रवाल,जिला कुश्ती एसोसिएशन के सचिव भगत सिंह बाबा,एएमयू कुश्ती कोच राकेश चौधरी और मज़हर उल कमर आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *