अलीगढ़ वी अचीवर्स सोसाइटी ने किया पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों के साथ-साथ समाज में उत्कृष्ट सेवा करने वालों को सम्मानित

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

अलीगढ़ वी अचीवर्स सोसाइटी के वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत अचीवर्स मीट व सम्मान समारोह का आयोजन अलीगढ़ क्लब में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में वी अचीवर्स सोसाइटी द्वारा पूर्व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाडियों,प्रशिक्षकों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को मेमेंटो,मेडल,शॉल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान यहां पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित महापौर प्रशांत सिंघल को बैडमिंटन खेल व समाज सेवा,पूर्व रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता प्रशिक्षक रिजवान शमशाद अति विशिष्ट अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाडी कामिनी मिश्र विशिष्ट अतिथि फैसल नफ़ीस प्रधानाचार्ये एसटीएस.स्कूल मिंटो सर्कल एएमयू,धर्मेंद्र पांडेय क्रिकेटर डिप्टी न्यूज़ एडिटर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर जावेद अख्तर पूर्व फाइनेंस ऑफिसर एएमयू अतिथि विभिन्न देशों में भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रही पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋजुता मलिक प्रेरक वी अचीवर्स सोसाइटी भारतीय महिला जूनियर क्रिकेट टीम की सदस्या कुमारी मुस्कान मलिक,वॉलीबॉल में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट गीता पाल,पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी व अम्पायर नवेद ज़िया,वर्ल्ड कप हाकी में प्रतिभाग करने वाले पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी दिवाकर राम, राष्ट्रीय जूनियर हॉकी टीम के प्रशिक्षक मोहम्मद इंन्तेखाब आलम,पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी व प्रशिक्षक हिलाल रसूल,पूर्व क्रिकेट खिलाडी कौसर परवेज़,जूनियर यू.पी महिला क्रिकेट टीम मेंबर नीतू सिंह, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी सईद उर रहमान,पूर्व राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट(टेंट पेन्गिंग)शहाबुद्दीन हुसैन,कला व संगीत में जॉनी फॉस्टर,मेडिकल साइंस में डॉ. शारिक नईम व पूजा सहानी,शिक्षा में बुशरा ग्यास,हुमा जावेद,प्रोफेसर मुखतार खाँ,सामाजिक सेवा में विष्णु राजपाल, नदीम खान सभासद,साहित्य व संस्कृति दानिश महमूद व डॉ.मीना बंसल को वी एचीवर सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेयर प्रशांत सिंघल ने सोसायटी द्वारा समाज में शिक्षा,खेल एवं सामाजिक कार्यों में किए जा रहे कार्यों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से अलीगढ़ की युवाओं को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।वहीं लखनऊ से आए क्रिकेटर धर्मेंद्र पांडेय न्यूज़ एडिटर ने लोगों से अपील की की लोग अपने बच्चों को स्वास्थ्य हेतु उन्हें मैदान में खेलने के लिए भेजे और खेल मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक महत्वपूर्ण साधन है साथ ही खेल शारीरिक विकास की जननी है और जब व्यक्ति का शरीर स्वस्थ होगा तो वह मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत होगा।कार्यक्रम का संचालन भव्य और समीर ने संयुक्त रूप से किया साथ ही अतिथियों का स्वागत जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर द्वारा किया गया तथा सभी अतिथियों का धन्यवाद वी अचीवर सोसायटी के संस्थापक सचिव दानिश अली खान और डी.के.द्वारा किया गया।इस अवसर पर तृप्ति नगाइश,इरम जहां,मोहम्मद अब्दुल जलील सिद्दीकी,शिक्षक बचन अली अनम अली खान यूशर और अर्शी ज़हीर आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *