रायबरेली शिवगढ़ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेशों के धज्जियां उड़ाते नजर आए शिवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

शिवगढ़ रायबरेली
सामुदायिक केंद्र शिवगढ़ में जहां सरकार डॉक्टर को तैनात करती है जिससे जनता को इलाज में कोई दिक्कत न हो लेकिन डॉक्टर अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं मरीज न देखने के बजाय डाक्टर मोबाइल हाय बाय में मस्त देखे गए।आपको बताते चले की राम प्रकाश गुप्ता अपनी पुत्री का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचे तो वहां पर फार्मासिस्ट और वाटबॉय के अलावा उसे समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नाइट ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर नहीं पाया गया। जब मरीज की सूचना नाइट ड्यूटी पर तैनात डाक्टर सौरभ पटेल के फोन पर मिलती है तो वह अपने कमरे से आकर मरीज को बिना देखे रायबरेली के लिए रेफर लेटर बना दिया। माजे की बात यह है कि पीड़ित राम प्रकाश गुप्ता बार-बार डॉक्टर से गुहार लगता रहा की एक बार हमारी पुत्री को देख लीजिए लेकिन डॉक्टर सौरभ पटेल अपने मोबाइल में हाय बाय में मस्त रहे। फार्मेसी में तैनात फार्मासिस्ट प्रमोद पांडे ने जब मरीज के परिजन की पीड़ा को दिखा तो उसने स्वयं ही मरीज को देखना प्रारंभ कर दिया और कुछ ही समय बाद मरीज को पूर्ण आराम मिल गया और उसे घर भेज दिया गया लेकिन मरीज के परिजन डॉक्टर सौरभ पटेल की इस कार्यशैली से पूरी तरह नाराज दिखे। इस बारे में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रेम शरण से बात की गई तो उन्होंने कहा इस बारे में हमें कुछ पता नहीं है अगर ऐसा है तो जांच कर डॉक्टर पर कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *