यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता
कोंच जालौन अपने बाबा के साथ बाइक पर बैठकर तीतरा कॉलेज में परीक्षा देने जा रही छात्रा सामने से रही पिकप वाहन की टक्कर से बाबा सहित गम्भीर रूप से घायल हो जाने की घटना में कैलिया पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम मडोरा कला तिर्वा थाना पूछ निबासी मुकेश कुमार ने कैलिया पुलिस को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि बीती 28 मई को उसके पिता जमुना प्रसाद अपनी नातिन साधना कुशवाहा बीएससी की छात्रा है वह उसे परीक्षा केंद्र ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित एम०एस० डी० महाविद्यालय में लेकर जा रहा था तभी कोंच पहाड़गांव मार्ग पर ग्राम सुनाया के पास सामने से तेजगति से लापरवाही से आ रही पिकप वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाबा व नातिन दोनो ही बुरी तरह से घायल हो गया शुक्रवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है कैलिया थानाध्यक्ष राजीब वैश का कहना है कि घायल बृद्ध के पुत्र की तहरीर पर आरोपित अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पिकप को पकड़ कर थाने में खड़ा करा लिया गया है जल्द पिकप चालक को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा