यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
कोंच(जालौन)- चल रहे योग सप्ताह के बीच मंगलवार को सला घाट पर बृहद एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कई विभागों के अधिकारियों ने वहां पहुँचकर योगासन किया है। बेतवा नदी के किनारे स्थित सला घाट पर मंगलवार को जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने पहुँचकर योग क्रियाएं कर जीवन को स्वस्थ्य रखने के लाभ बताये सुबह 6 बजे सला घाट पर योग क्रियाओं में अनलोम विलोम कलाप भारती सूर्य नमस्कार ताड़ासन जैसे कई आसन किये गए इस मौके पर एसडीएम सुशील कुमार ने योग क्रियाओं को स्वास्थ्य के लिए लाभदायिक बताया उन्होंने कहा कि 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जा रहा है सभी स्थानों पर योगासन कराकर उनके लाभ ग्रामीणों को बताये जा रहे है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन लोगों को योगासन अवश्य करने चाहिए इस मौके पर तहसीलदार बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी मानू लाल यादव नायब तहसीलदार जिंतेंद्र सिंह नरेश दुबे सचिव अनुज गुप्ता देवेंद्र निरजंन सतीश शुक्ला नीता रेजा डॉ० जिंतेंद्र वर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे है