मेडिकल स्टोर सेंटर का शुभारंभ किया
यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
महराजगंज/रायबरेली: सपा नेता फिरोज अहमद के भाई मोहम्मद शाहरुख ने कस्बे के चंदापुर चौराहे पर मेडलाइफ फार्मेसी के नाम से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मेडिकल स्टोर सेंटर का शुभारंभ किया है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय सपा विधायक श्याम सुंदर भारती ने फीता काटकर किया। विधायक ने कहा कि, फिरोज अहमद के प्रयासों से इनके भाई द्वारा जो मेडिकल स्टोर खोला गया है, इससे कस्बा समेत क्षेत्र के लोगों को सुगमता और उचित मूल्य पर दवाईयां उपलब्ध हो सकेगीं।
आपको बता दे कि, विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा, फिरोज अहमद कस्बे और आसपास के क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर है, इसी के दृष्टिगत लोगों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर करने का मन बनाया है। उनका प्रयास है कि, हर वर्ग के लोगों को सस्ती और उचित मूल्य की दवाइयां उपलब्ध करा सके।
इस मौके पर सपा नेता समर बहादुर यादव, सपा नेता सोभनाथ वैश्य, संदीप वैश्य, राजकुमार लोधी, राममिलन गौतम, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, शाहिद पहलवान, शब्बीर मंसूरी, हसमत हाशमी, अखिलेश मौर्या, रामकुमार सभासद, इमरानूल हक, शब्बीर कुरैशी, राजकुमार रावत, कमलाकर विक्रमादित्य, अजय सिंह, जागेश्वर मौर्य, मोबिन कुरैशी, अशोक भारती, मयंक मौर्य, रियाजुल हक कुरैशी, अकरम सिद्दीकी, पराग अंसारी, आसिफ रायनी आदि मौजूद रहे।