लखनऊ सीतापुर स्थितनर्मदेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारा

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

सीतापुर
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर समिति के द्वारा ज्येष्ठ माह के अंतिम शनिवार को नगर के आरएसपी इंटर कॉलेज प्रांगण में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम मंदिर समिति के लोगों ने साप्ताहिक सुंदरकांड का पाठ किया तत्पश्चात् जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कन्या भोज कराकर पूजन हवन कर भंडारे का शुभारंभ किया गया भंडारे में जिले के कोने कोने से आए भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि जेष्ठ माह में प्रभु हनुमान जी के पूजन का विशेष महत्व माना जाता है और ऐसे में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में उनके और भगवान शिव के पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किया इस भंडारे में जहां भक्तगणों का संपूर्ण सहयोग रहा वही अनुकूल मौसम के माध्यम से प्रभु ने भी अपना आशीर्वाद दिया है। जिला अध्यक्ष ने आए हुए सभी भक्तों का आभार जताया। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री अवध नीरज वर्मा, नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, नगर पालिका अध्यक्ष खैराबाद प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ,पूर्व एमएलसी भरत त्रिपाठी, भाजपा नेता बबलू अवस्थी , विश्राम सागर राठौर, उदित वाजपेई सुधाकर शुक्ला,जया सिंह अंकित दीक्षित विष्णु मौर्य सहित भक्तगण एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *