यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ रायबरेली
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
प्रतिनिधि प्रधानों का कहर बुजुर्ग दंपति पर और लगाई न्याय की गुहार एसपी से
रायबरेली में ईंट चोरी की शिकायत करना बुजुर्ग दंपति को भारी पड़ गया बेखौफ दबंग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंसाराम पाल ने अपने गुर्गो के साथ बुजुर्ग दंपति को बेरहमी से पीटा जिसको लेकर पीड़ित ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।और पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किए जाने की मांग की। आपको बता दे कि आज दिनांक 26 जून 2024 दिन बुधवार को समय करीब 10:00 बजे रायबरेली जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के उदईपुरवा मजरे कैर गांव के रहने वाले बुजुर्ग दंपति देवता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ईटा चोरी की शिकायत करने पर ग्राम प्रधान मंसाराम पाल पुत्र रामेश्वर, रामू पुत्र गोपी, आशा पत्नी रमेश आदि ने मिलकर लाठी डंडों से बेरहमी से पीट दिया जिसकी वजह से बुजुर्ग दंपति को काफी चोटे आई है। पीड़ित देवता ने बताया कि उसने मामले का शिकायती पत्र महाराजगंज थाने में दिया था। लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवाई नही की है। थाने से सुनवाई न होने को लेकर पीड़ित एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र दिया है। और विपक्षों पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पीड़ित देवता को धमकी देते हुए कहा कि अगर इसकी शिकायत किसी से की तो जान से मरवा दूंगा और कोई आल्हा अधिकारी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा क्योंकि मेरी ऊपर तक पहुंच है। पीड़ित परिवार बहुत डरा हुआ है।