
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए चल रहे योग सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत स्पोर्ट्स स्टेडियम हाथरस में दूसरे दिन योगाभ्यास किया गया।आयुष विभाग के योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुमित कुमार सिंह द्वारा सभी को कामन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया।योगाचार्य ने सभी को योग के मनोदैहिक लाभों से अवगत कराया।साथ ही उन्होंने योग को दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनाने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।योग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग के समन्वय और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा० नरेंद्र कुमार के निर्देशन में हो रहा है।जिसमें सभी बढ़चढकर हिस्सा ले रहे हैं।इस अवसर पर स्टेडियम के प्रशिक्षक तथा सैकड़ों योग प्रेमी उपस्थित रहे।