उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया नगर निगम पर रोष प्रदर्शन

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

निगम के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए सौंपा ज्ञापन

अलीगढ मौसम की पहली बरसात में ही जलभराव की समस्या प्रतिवर्ष की भांति विकराल रूप लेकर सामने आई है जबकि इसी समस्या से गुस्साए कांग्रेसियों ने गुरुवार को नगर निगम के द्वार पर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी की। आपको बता दें कि यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सोमवीर सिंह और महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने किया साथ ही इस दौरान रोष प्रदर्शन के बीच अधिकारियों को अपना ज्ञापन भी सौंपा।इस ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बरसात में महानगर के तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं और कई जगह बरसात का पानी मकान और दुकानों में भर गया है।इसके चलते नागरिकों को तो भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही व्यावसायिक परिसरों में भी पानी भरने के बाद व्यापारिक गतिविधियां ठप हो गई हैं।खास बात ये है कि जिला और महानगर अध्यक्ष ने इस आशय की विस्तृत जानकारी दी और नगर निगम को बहत्तर घंटे का अल्टीमेटम देते हुए ताला बंदी की चेतावनी भी दी।वहीं महानगर अध्यक्ष नवेद खान ने कहा कि अलीगढ़ के प्रमुख बाजार अमीर निशा में जल भराव का संकट है जहां पर माताओं बहनों की गाड़ियां जलभराव में फंस जाती है और हालात यहां पर बद से बदतर हैं। महानगर अध्यक्ष ने मेयर प्रशांत सिंघल पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्हें व्यापार से फुर्सत नहीं है जबकि सच तो ये है कि महानगर की सभी पोखरों पर कब्जे हो गए हैं और मेयर का अधिकारियों पर कोई अंकुश नहीं है और वर्तमान में अलीगढ़ के महापौर अपनी मेयर की चेयर पर बैठकर लोगों की केयर करना भूल गए हैं तब ऐसे हालात में जनता भी उनसे प्रेयर कर रही है कि अगर वह जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं हैं तो वे नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दें।अंत में महानगर अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि यदि स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभावशाली प्रबंध न किए गए तो भविष्य में स्थिति और बिगड़ने की आशंका है,जबकि इस संबंध में कांग्रेसियों की मांग है कि अलीगढ़ में पानी निकासी हेतु आवश्यक व्यवस्था करवाई जाए और यदि ऐसा नहीं हुआ तो सभी कांग्रेसीजन जल सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन पर बाध्य होंगे।नगर निगम पर रोष प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों में यहां पर शीलू चंदेल,राजू सोल्जर,गुड्डू डांगा,सीता शर्मा,रामगोपाल रैना,कैलाश बाल्मीकि,आमिर मुंतज़र, विजेंद्र पार्षद,सुमित ठाकुर,शहज़ाद हुसैन,नादिर ख़ान,यामीन मेव, नौशाद मिर्ज़ा,मोहम्मद उर्फ़ी,नवेद,अरशद ख़ान, ज़ाहिर ख़ान,मोहम्मद रफ़ी,कैलाश गौतम, अमजद सिद्धिकी,वसीम,नासिर अली,डूंगर सिंह,संजय यादव,शीलू चंदेल,अतुल जाटव,सोहेल मोहम्मद,आमिर मोहम्मद और इराक़ बेग समेत अनेक कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *