लखनऊ सरोजनी नगर लोगों को ओपन एयर जिम का उपयोग करते देख होती है खुशी सरोजनीनगर में सौ जिम स्थापित करना मेरा लक्ष्य – डॉ. राजेश्वर सिंह

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

बेहतर स्वास्थ्य के साथ सामुदायिक भावना भी मजबूत कर रहे हैं ओपन एयर जिम डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ नागरिकों का उत्तम स्वास्थ्य किसी भी राष्ट्र की अमूल्य निधि होती है दुर्भाग्यवश भारत तेजी से लाइफस्टाइल आधारित बीमारियों का घर बनता जा रहा है। देश में मोटापा दर तेजी से बढ़ा है, वर्ष दो हजार सोलह में नव प्रतिसत मोटापा दर से बढ़कर वर्ष दो हजार तेईस में भारत में मोटापा दर बीस प्रतिसतहो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अस्सी प्रतिसत युवा और वरिष्ठ नागरिक उच्च तनाव जैसी बीमारियों से से पीड़ित हैं।

नियमित व्यायाम मोटापा, तनाव जैसी अनेक समस्याओं को दूर रखने में सर्वाधिक लाभदायक है। इसी लक्ष्य के अनुरूप राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा लगातार ओपन एयर जिम स्थापित किए जा रहे हैं। अभिनव, दूरदर्शी और प्रभावशाली विकास योजनाएं लागू कर जनकल्याण के नए आयाम स्थापित कर रहे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा लोगों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाने और बेहतर स्वास्थ्य के हर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र में बावन ओपन एयर जिम स्थापित करवाए।

शहरी क्षेत्र में छी यालिस जिम ओपन एयर स्थापित करवाने के बाद अब विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अभिनव पहल को ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ाते हुए गढ़ी चुनौटी, हरौनी, नीवां, प्यारेपुर, बरकताबाद और हरदोईया लालनगर ग्रामसभा में छः ओपन एयर जिम स्थापित करवाए हैं।

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन एयर जिम की स्थापना का डॉ. राजेश्वर सिंह का निर्णय बहुत ही विशेष है। ग्रामीण क्षेत्र आधुनिक संसाधनों का लाभ पाने में हमेशा पिछड़ जाते हैं, लेकिन विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी ओपन एयर जिम स्थापित करने का अभूतपूर्व निर्णय लेकर सच्चे अर्थों में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पूरा कर रहे हैं
इस सम्बन्ध में डॉ. राजेश्वर सिंह का कहना है सी एस आर फंड के माध्यम से क्षेत्र में पचास ओपन एयर जिम की स्थापना का लक्ष्य पूर्ण हुआ, अबतक बावन ओपन एयर जिम स्थापित कराए गए। हम धीरे धीरे सौ ओपन एयर जिम के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। मुझे खुशी है कि लोग इनका उपयोग कर रहे हैं ओपन एयर जिम सामुदायिक भावना को भी मजबूत कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *