यूपी में हिट एंड रन; बुलंदशहर में थार ने 4 दलितों को रौंदा, प्रयागराज में पिकअप ने दो लोगों को कुचला

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

चीफ एडिटर

बुलंदशहर/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के दो जिलों में सोमवार देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बुलंदशहर में जहां तेज रफ्तार थार घरों के बाहर मौजूद दलितों पर थार चढ़ा दी. इस हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वहीं, प्रयागराज में सड़क किनारे सो रहे परिवार को पिकअप ने रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.

वृद्ध दलित महिला की मौत, 3 लोग घायलः जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के सुनहैरा गांव में देर रात को काले रंग की एक तेज रफ्तार थार ने जमकर कहर बरपाया. बताया जाता है कि ड्राइवर से कार की गति मंदी करके निकालने को लेकर कुछ युवकों से विवाद हो गया था. ग्रामीणों का कहना था कि घरों के बाहर गर्मी में ग्रामीण बाहर सो जाते है. कार को धीमी कर निकाल लेना. इसके बाद नशे में धुत चालक ने वहां मौजूद 4 लोगों थार से रौंद दिया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी मिलते ही सिकंदराबाद, गुलावटी, कोतवाली सिटी, कोतवाली देहात थानों की पुलिस, एसपी सिटी शंकर प्रसाद, एएसपी रिजुल कुमार आदि मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि हाद से में वृद्ध महिला शीला (62 )की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 6 आरोपियों के खिलाफ कार से कुचलकर हत्या करने और SC/ST एक्ट आदि की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. फरार आरोपियों और काली थार की तलाश की जा रही है.

हाईवे किनारे झोपड़ी में सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकली पिकपअः वहीं, प्रयागराज के मिर्जापुर थाना औद्योगिक क्षेत्र में मिर्जापुर की तरफ जा रही एक पिकअप ने हाईवे किनारे झुग्गी झोपड़ी बनाकर सो रहे एक परिवार को रौंदते हुए निकल गई. आसपास के लोगों ने चीखपुकार सुनी तो पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस घटना में घायल पांच लोगों को अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीन लोगों को इलाज के बाद घर वापस भेज दिया है.
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर पिकअप की पहचान कर तलाश कर रही है. एसीपी करछना वरुण कुमार ने बताया कि बारा के रहने वाले बिरजू का परिवार घूम-घूम कर कबाड़ बीनने का काम करता है. सोमवार की रात बिरजू, बेटी बिपाशा, पत्नी सपना और ससुर जगदीश प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे के किनारे झुग्गी झोपड़ी में सोए थे. लगभग 12:00 बजे रात तेजी से आ रही पिकअप ने इन लोगों रौंदते हुये निकल गई. जिससे बिरजू और उसकी बेटी बिपाशा की मौत हो गई. जबकि पत्नी सपना, ससुर जगदीश इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *