सऊदी एयरलाइंस के विमान की दिल्ली में  इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइटमें 404 पैसेंजर सवार थे , सभी सुरक्षित

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी

नई दिल्ली: दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब सऊदी एयरलाइंस की जद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद तमाम विभाग अलर्ट हो गए. सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV758 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (IGI) पर आपात लैंडिंग की. यह फ्लाइट जेद्दा से दिल्ली आ रही थी और इसमें कुल 404 लोग सवार थे.
टायर में पंचर बताई गई वजह: सूत्रों के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को शाम 4:57 बजे फ्लाइट में तकनीकी खराबी की सूचना मिली, जिसके बाद पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई. यह निर्णय एक संभावित टायर पंचर (फ्लैट टायर) की आशंका के कारण लिया गया. फ्लाइट को निर्धारित समयानुसार शाम 5:15 बजे रनवे 29L पर सुरक्षित रूप से उतारा गया.
सभी यात्री सुरक्षित, कोई हताहत नहीं: IGI एयरपोर्ट प्रशासन ने आपात लैंडिंग के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम किए गए थे. एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया था ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. गनीमत रही कि फ्लाइट की लैंडिंग सफल रही और किसी भी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं पहुंची.
विमान की जांच की जा रही है: फ्लाइट SV758 का संचालन सऊदी अरब की प्रमुख विमान सेवा कंपनी सऊदिया एयरलाइंस द्वारा किया जा रहा था. घटना के बाद विमान की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि असली कारणों का पता लगाया जा सके.

यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टर्मिनल तक सुरक्षित पहुंचाया गया और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की गई. इस घटना के कारण IGI एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए अन्य विमानों की उड़ानों पर असर पड़ा, लेकिन स्थिति को जल्दी ही सामान्य कर लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *