ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो चीफ हेमराज मौर्या
सतना। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में मंगलवार शाम प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई पीड़ित परिवार ने स्वास्थ्य व्यवस्था और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) मझगवां को लिखित शिकायत दी है।परिवार ने केंद्र के बीएमओ डॉ. रुपेश सोनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। बीएमओ ने मामले पर अपनी सफाई दी है।
पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार के मुखिया विमलेश कुमार गौतम निवासी मझगवां ने एसडीएम को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी सुमन गौतम को मंगलवार शाम प्रसव पीड़ा शुरू हुई। वे करीब सात बजे पत्नी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।
स्टाफ नर्स ने दर्द को सामान्य बताकर प्रसव न होने की बात कह घर लौटने को कहा। विमलेश पत्नी को घर ले गए, लेकिन दर्द फिर शुरू होने पर दोबारा केंद्र पहुंचे। वहां नर्स ने बच्चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान नवजात की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि डॉक्टरों की अनुपस्थिति और नर्सों की लापरवाही से यह हादसा हुआ।
बीएमओ ने दी सफाई
घटना के बाद बीएमओ डॉ. रुपेश सोनी ने एक वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने दावा किया कि उनकी ओर से कोई लापरवाही नहीं बरती गई। हालांकि, पीड़ित परिवार का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में जिम्मेदार डॉक्टर की अनुपस्थिति और स्टाफ की लापरवाही ने उनके बच्चे की जान ले ली।