यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
पटना: मुकेश कुमार उर्फ छोटन यादव हत्याकांड में पुलिस ने दीपक कुमार उर्फ भोगी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का मामला जुड़ा हुआ है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर छापेमारी कर रही है, ताकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.
पुरानी रंजिश की वजह से मुकेश कुमार की हुई थी हत्या: मुकेश कुमार उर्फ छोटन यादव ने साल 2019 में बर्थडे पार्टी में डीजे पर गाना बजाने के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी रंजिश की वजह से मुकेश कुमार की दीपक कुमार समेत 7 आरोपियों ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के जहानाबाद रोड स्थित कैंब्रिज कोचिंग के सामने 10 गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पूछताछ में आरोपी दीपक कुमार उर्फ भोगी ने बताया कि “साल 2019 में मुकेश कुमार उर्फ छोटन यादव का उसके दोस्त से झगड़ा हुआ था. इसके बाद छोटन कुमार द्वारा उसके दोस्त के ऊपर गोली चलाई गई थी, जिससे उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान मेरे दोस्त ने दम तोड़ दिया था. बदला लेने के लिए मुकेश कुमार की हत्या की गई थी.”
घटना में जेल में बंद अपराधी भी हैं शामिल: घटना के बाद हंगामा होने से बाजार बंद किए गए थे. सीनियर एसपी के निर्देशन में टीम गठित कर लगातार छापेमारी की जा रही थी. इसी बीच मंगलवार को घटना में शामिल आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया. घटना में जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारों पर इस घटना को अंजाम देने की बात भी सामने आई है. मृतक मुकेश कुमार और घटना में शामिल आरोपी जमी
”गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार और मृतक मुकेश कुमार के बीच कई जमीनी मामलों की वजह से तीखी नोंक झोंक हुई थी, जिससे छोटन उर्फ मुकेश कुमार के ग्रुप और दीपक कुमार के ग्रुप में विवाद चल रहा था. पूरे मामले में पुलिस ने मसौढ़ी के कुछ भू माफियाओं पर भी संदेह जाहिर किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए मसौढ़ी पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है”. -नव वैभव, एसडीपीओ 1