
जगह-जगह से गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, कावड़ियों के भक्ति भाव को देखते हुए हर कोई कावड़ियों की सेवा के लिए आगे आ रहा है। कावड़ियों की सेवा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अहम कदम उठाए हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रशासन ने भी कावड़ियों की सेवा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। उत्तर प्रदेश पुलिस कांवरियों की सेवा के लिए जगह-जगह तैनात है व कावड़ियों की सुरक्षा दृष्टि को भी ध्यान में रखा जा रहा है। इसी क्रम में कल जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज की काली नदी चेकपोस्ट पर थाना जहानगंज पुलिस ने कावड़ियों को खाद्य सामग्री वितरित की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना।