विद्युत विभाग के लापरवाही से ट्रांसफार्मर में लगी आग, टला बड़ा हादसा

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

*बछरावां संवाददाता रामकुमार अवस्थी की खास रिपोर्ट*

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत विद्युत विभाग की की लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर के पास आग लग गई, जिससे फुटपाथ की दुकानों की छतो को आग में अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार आपको बताते चले कि कस्बे के मुख्य चौराहे पर विधुत विभाग की लापरवाही के चलते आग लग गई, लोगों की नजर जैसे ही पड़ी तो सप्लाई को बंद करवाया गया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। विदित हो की ट्रांसफार्मर से निकली हुई केबल जो फुटपाथ की दुकानों के ऊपर और पेड़ों के सहारे बंधी हुई है। जिसके चलते आए दिन शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग जाती है। परंतु विधुत विभाग सब कुछ जानते हुए भी पूर्ण रूप से अनजान बना हुआ है जो कहीं न कहीं किसी दिन किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *