उत्तर प्रदेश मिर्जापुर दबंगो द्वारा महिला के साथ किया अभद्रता मानवाधिकार एसोसिएशन से लगाई न्याय की गुहार

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

उप संपादक संजय मिश्रा

मिर्जापुर। थाना कछवा के भीखारीपुर की निवासी सोनम विश्वकर्मा द्वारा समग्र मानवाधिकार एसोसिएशन नई दिल्ली को पत्रक देते हुए बताया कि
दीपक विश्वकर्मा पुत्र रमाकांत विश्वकर्मा व रमाकांत विश्वकर्मा पुत्र मैकू राम समस्त निवासी ग्राम ग्राम भिखारीपुर थाना कछवों, जिला मिर्जापुर द्वारा हम प्रार्थिनी के परिवार से जमीनी रंजिश रखते है। इसी रंजिशवश दिनांक 27.6.2024 को जब प्रार्थिनी के पति अपनी माता का दवा ईलाज कराने हेतु बी०एच०यू० वाराणसी गये थे उसी समय लगभग 9:00 बजे सुबह जब प्रार्थिनी घर पर अकेली थी उसी समय विपक्षीगण प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार वालों को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थिनी के घर में घुस आए व प्रार्थिनी के साथ विपक्षी संख्या-1 बदतमीजी करते हुए प्रार्थिनी को धक्का देकर गिरा दिया और प्रार्थिनी का हाथ मरोड़ने लगा तथा अभद्र किस्म की बाते करने लगा। प्रार्थिनी के शोर मचाने पर व आस पास के लोग व प्रार्थिनी के चचिया ससुर के आने व बीच बचाव करने पर प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की इज्जत व जान बच सकी। विपक्षीगण यह धमकी देते हुए कहे कि चलो तुमको फिर कभी बतायेगें तब प्रार्थिनी के पति द्वारा वाराणसी से ही 112 नंबर पर फोन करने पर पुलिस को भेजा गया पुलिस के आने पर विपक्षीगण इधर-उधर हट बढ़ गए पुलिस द्वारा न तो प्रार्थिनी के चोटों का डॉक्टरी मुआयना कराया गया और न ही रिपोर्ट दर्ज की गई। तब प्रार्थिनी घटना के बाबत दिनांक 29.06.2024 को थाना कछवा में सूचना दी परन्तु थाने की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। विपक्षीगणो को कुछ देर तक थाने पर बैठाकर उन्हे छोड़ दिया गया। ऐसी स्थिति में उक्त विपक्षीगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किये जाने का आदेश प्रभारी निरीक्षक कछवों को दिया जाना उचित एवं न्याय संगत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *