यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली
वरिष्ठ जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
महराजगंज रायबरेली। तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू तीनों नए कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर जनपद के सभी 19 थानों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान सभी थानों में बैठक की गई। जिसमें विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं, समाज के प्रबुद्ध वर्गों सहित आम लोगों को आज से देश में लागू तीन कानूनों के बारे में जानकारी दी गई है।
आपको बताते चलें कोतवाली परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर जैसे ताजिया कावड़ यात्रा को लेकर सभी धर्म के धर्म गुरुओं व समाज के प्रबुद्ध लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की गई।
बैठक के दौरान एसडीएम राजित राम गुप्ता क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र बहादुर पाल कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम व ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।