यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
वरिष्ठ जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
महराजगंज रायबरेली। इंडिया की जीत पर प्रभात युवा शक्ति ने मनाया जश्न साउथ अफ्रीका पर जैसे ही भारत की सात रनों से जीत हुई पूरा देश उत्सव मनाने लगा वही महराजगंज नगर में प्रभात युवा शक्ति द्वारा ढोल नगाड़ों और डीजे के साथ पूरे नगर में लोगों को मिठाइयां बांटी गई आतिशबाजी की गई और डीजे पर युवाओं ने जमकर डांस किया तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए नगर की जनता को भारत की जीत पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर संरक्षक प्रभात युवा शक्ति पीयूष साहू एवं मुख्य अतिथि प्रभात साहू सुधीर साहू एवं सुनील मौर्या टीपी यादव सरवन नेता संतोष वर्मा बुद्वन सुरेश मोदनवाल राजकुमार वैश्य अरुण वर्मा सभासद नूरुल हसन विनीत वैश्य मुस्ताक अलीम अमित त्रिपाठी धर्मेंद्र वर्मा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।