यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
रायबरेली में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगती नहीं दिख रही है पुलिस द्वारा रात में की जाने वाली गश्त पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस रात्रि गश्त करती है तो चोरों पर लगाम क्यों नहीं लग रही मामला बछरावां कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर समोधा गांव का है जहां सड़क के किनारे गांव के ही राममिलन का मकान था देर रात मकान के पीछे से नीचे सेंध लगाकर चोर कमरे में आ गए और चोरी की घटना को अंजाम दिया घर के सभी सदस्य सो रहे थे सुबह जब अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए बताया जा रहा है कि महिलाओं के जेवरात व घर का अन्य कीमती सामान समेत नगद रुपए उठा ले गए घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस टीम को लगी तो बताया जा रहा है कि पुलिस टीम सुबह 4:00 बजे ही पहुंच गई थी मौके पर पहुंचने के बाद थाने पर सूचना दी गई तो बताया जाता है कि थाने के पुलिसकर्मियों ने कहा कि जो घर के पीछे बक्से पड़े हैं वह घर के अंदर रखवा दें इसके बाद डायल 112 टीम ने घर के पीछे पहले सामान को घर के अंदर रखवा दिया बाद में कई घंटे बाद पुलिस पहुंचती है दरअसल बछरावां कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग रही है अब तक दर्जनों चोरियां हो चुकी हैं लेकिन सही खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है सवाल यह भी उठना है कि अगर पुलिस रात्रि ग्रस्त करती है तो चोरी की घटनाएं क्यों हो रहे हैं इसलिए रात्रि ग्रस्त पर भी सवाल उठ रहे हैं दबे मुंह क्षेत्र के लोग तो यह भी कह रहे हैं कि जो थाने के बाहर कमरा लेकर रह रहे हैं वह दरोगा और पुलिसकर्मी अधिकतर अपने कमरों में सोते रहते हैं और यही वजह है कि क्षेत्र में घटनाएं बढ़ रही है लोकेशन दिखाने के लिए कुछ देर के लिए जाकर फोटो खींचकर ग्रुप में डाल दी जाती है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल को चाहिए कि ऐसे पुलिस कर्मियों की हकीकत पकड़ने के लिए रात में औचक निरीक्षण जिले के सभी थाना क्षेत्र में करना चाहिए जिससे लोकेशन बताने का फर्जी खेल जो पुलिसकर्मियों द्वारा किया जाता है इसका खुलासा हो सके और जिले की जनता को सुरक्षा मुहैया हो सके अब देखना यह है कि जिले में बैठे ईमानदार छवि के पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल जी जिले की फूल सिंह व्यवस्था पर दाग लगाने वाले ऐसे पुलिसकर्मियों पर कब औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करते हैं