
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मौडकला के जंगल में खेत में खड़ी गेहूं की फसल के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से आग लग गई। जिससे गेहूं की खडी फसल जलकर राख हो गई। किसानों का आग लगने से हजारों रूपए का नुकसान हुआ है। किसी प्रकार ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। गांव मोहल्ला निवासी श्री राम व अरूण ने बताया कि उसके दस बीघा खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी। उसके खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है बुधवार की दोपहर अचानक हाईटेंशन लाइन में हुई स्पार्किंग से चिंगारी खड़ी गेहूं की फसल में गिर गई जिससे फसल में आग लग गई आग लगने की सूचना ग्रामीणों को मिली, ग्रामीण खेत पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग फैल चुकी थी। किसान श्रीराम व अरुण ने बताया कि उनकी दस बीघा फसल जलकर राख हो गई है। किसानों ने मामले की जानकारी तहसील प्रशासन को भी दे दी है। किसानों ने बताया कि तार बहुत ही जर्जर हालत में है कई बार विद्युत विभाग से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।