यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ रायबरेली
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
मौसम विभाग ने सोलह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को यानी कि 5 जुलाई को सीवान, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और अररिया में भारी बारिश का अलर्ट है. जबकि शिवहर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर और सुपौल में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है. वहीं मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और वैशाली के कुछ इलाकों में शुक्रवार सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूवी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद में अगले कई दिनों तक अलग-अलग जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है.