ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
जिला सचिव रायबरेली शैलेंद्र कुमार / यू पी लाइव न्यूज 24
थाना मिलएरिया रायबरेली
मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारस चौराहे पर आज ट्रैफ़िक पोलिस के दरोगा राम सजीवन समेत दो गर्डों से एक दबंग युवक की जबरदस्त भिडंत हो गई और मौके पर मौजूद भीड़ तमासा देखती रही और लगभग आधे घंटे से अधिक देर तक पिटते रहे दरोगा और उनके गार्ड दरोगा ने बताया कि आटो चालक के गाड़ी मोड़ते ही दबंग ने किया हमला गुस्साये दबंग ने पोलिस कर्मियों को बेरहमी से पीटा मारपीट में दरोगा को आई अन्दरूनी चोटें और चोट से निकलते हुए खून से दरोगा की वर्दी में दाग लग गया सूचना पर पहुँचे ट्रैफ़िक प्रभारी इन्द्रपाल सिंह सेंगर ने दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गए प्रभारी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी