यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव हरदुआ ने जोर दार स्वागत सम्मान किया
कोंच बीसीसी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत शुक्ला के जनपद जालौन में आगमन पर उनके संगठन से जुड़े बीडीसी लोगो ने उनका जोर दार स्वागत सम्मान किया जालौन माता मंदिर पर संगठन की बैठक की राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्ला जी ने कहा कि उनके अधिकारों के लिए हमेशा में लड़ता रहूंगा एवं 2026 में होने वाले चुनाव में जो भी निर्वाचित बीडीसी होगा उसको संगठन पूरा सहयोग देगा जिससे कि कोई भी दलाल बीच में उनके नाम पर ठगी ना करने पाए हमारे वर्तमान बीडीसी को जो संगठन ने दिया उनकी पहचान एवं कुछ अधिकार तो मिले क्योंकि संगठन को तीन साल ही समय मिला लेकिन फिर भी बीडीसी को अधिकार उनकी पहचान उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य किया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा हमारे बीडीसी को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसके लिए हम उनके सहयोग उनकी मदद में हमेशा खड़ा रहूंगा कोर्ट कचहरी या और कोई अन्य समस्याओं में हम उनके साथ हैं इसके बाद अजीतापुर बीडीसी ओवैस खान के यहां कार्य क्रम में शामिल हुए वहां से फिर जालौन वाली माता मंदिर माता के दर्शन की इसके बाद पुष्पा सिंह राजावत छत्रपाल सिंह राजावत जयपाल सिंह राजावत जी के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा श्रवण की इसके बाद एमएलसी प्रतिनिधि आर पी निरंजन जी के साथ वार्ता की एवं बीडीसी की समस्याओं पर चर्चा की इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव अनूप दादा
मंडल अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह राजावत जालौन
जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव हरदुआ
जिला उपाध्यक्ष मोहित कुमार गुप्ता धीरज कुमार मौर्य
जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह राजावत
जिला अध्यक्ष झांसी आशीष कुमार गुर्जर
जिला महामंत्री किशन कुमार अशोक सिंह सेंगर
जिला संगठन मंत्री महेंद्र कुमार पाल अरुण कुमार अतुल कुमार गौतम एवं अन्य बीडीसी मौजूद रहे