यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
अयोध्या
युवक के सर फोड़ने मामले में दरोगा के सी याद
व हुए लाइन हाजिर, SSP ने किया लाइन हाजिर,19 नवम्बर को पद यात्रा में जाने के दौरान बुलेट गाड़ी रोककर काजग चेक करने एवम कहासुनी में दरोगा के सी यादेव पर लाठी मारकर सर फोड़ने का आरोप लगा था जिसमे मेडिकल उपरांत दरोगा के खिलाफ पूराकलन्दर थाने पर तहरीर पड़ी थी जिसकी प्रमुखता से खबर चलने के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खबर का संज्ञान लेते हुए दरोगा के सी यादव को लाइन हाजिर कर दिया पूराकलन्दर थानां क्षेत्र के जमूरतगंज का मामला दुर्गेश विश्वकर्मा नामक युवक का फूटा था सिर।