रायबरेली आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आप गई पठन सामग्री

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 लखनऊ

जिला संवाददाता कपिल गुप्ता

बछरावां रायबरेली
क्षेत्र में नि:शुल्क संचालित हो रही कोचिंग पर बच्चों को पेन ,पेंसिल और कॉपी देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सोनहरा पोस्ट कुंडौली ब्लॉक बछरावां में नि:शुल्क कोचिंग आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए कुछ माह से संचालित हो रही थी। जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को काजल के द्वारा संसाधनों के अभाव में 35 बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देकर शिक्षा की ज्योती जलाएं है। इसकी खबर जैसे ही समाजसेवी आलोक बौद्ध को लगी वह स्वयं अपनी टीम के साथ कोचिंग पर पहुंचकर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की लगन और शिक्षक की पढाने की लगन को देखकर आश्चर्यचकित हो उठे।रविवार को नि:शुल्क कोचिंग में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को पेन,कॉपी, पेंसिल सम्मानित किया।पेन, कॉपी और पेंसिल प्रकार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आयी और उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा इस नेक काम करने के लिए प्रशंसा भी की गई।इस अवसर पर उपस्थित सेनानिवृत अध्यापक रामचंद्र के द्वारा बच्चों को प्रेरक गीत और कहानी के माध्यम से विस्तृत ढग से समझाया।इस मौके पर सहायक अध्यापक जे पी बौद्ध,अमरेश बौद्ध,समाजसेवी दीपक बौद्ध,संदीप कुमार,अनिल कुमार,राजेश गौतम,जगजीवन भारती आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *