यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
शिवगढ़ क्षेत्र के गूढ़ा गांव के ग्रामीणों ने चंदा लगाकर अति प्राचीन मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा की साफ सफाई के सराहनीय कार्य किया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरशोर से हो रही है l शिवगढ़ बछरावा मार्ग पर स्थित गूढ़ा गांव में लग्घु वीर बाबा का अति प्राचीन मंदिर है जिसमे प्रत्येक बुधवार को दूर दराज से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा जिसमे पहले कभी लोग स्नान किया करते थे देखरेख के अभाव में वह सगरा अब पट गया है और उसमें गन्दगी की साम्राज्य फैला हुआ था l जागरूक ग्रामीण राजकुमार चौधरी आदि ने चंदा लगाकर जेसीबी मशीन से प्राचीन मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा की साफ सफाई शुरु करा दी l उनके इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं l ग्रामीणों ने सगरा को अमृत सरोवर बनाने व उसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की है l मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद लग्घू वीर बाबा जरूर पूरी करते हैं l शायद यही वजह है कि हर बुधवार दूर दराज से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शनो के लिए आते रहते हैं l
यूपी लाइव न्यूज 24 प्रदेश जनहित खबर लखनऊ
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
शिवगढ़ क्षेत्र के गूढ़ा गांव के ग्रामीणों ने चंदा लगाकर अति प्राचीन मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा की साफ सफाई के सराहनीय कार्य किया है जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में जोरशोर से हो रही है l शिवगढ़ बछरावा मार्ग पर स्थित गूढ़ा गांव में लग्घु वीर बाबा का अति प्राचीन मंदिर है जिसमे प्रत्येक बुधवार को दूर दराज से श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा जिसमे पहले कभी लोग स्नान किया करते थे देखरेख के अभाव में वह सगरा अब पट गया है और उसमें गन्दगी की साम्राज्य फैला हुआ था l जागरूक ग्रामीण राजकुमार चौधरी आदि ने चंदा लगाकर जेसीबी मशीन से प्राचीन मंदिर प्रांगण में स्थित सगरा की साफ सफाई शुरु करा दी l उनके इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं l ग्रामीणों ने सगरा को अमृत सरोवर बनाने व उसके चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनवाने की मांग की है l मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद लग्घू वीर बाबा जरूर पूरी करते हैं l शायद यही वजह है कि हर बुधवार दूर दराज से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शनो के लिए आते रहते हैं l